Realme 7 ( 64 GB Storage, 6 GB RAM ) Online at Best Price.

Realme 7 5G की हुई लॉन्चिंग, कुल 5 कैमरे और 5000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स


यह Realme 7 5G की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।


नई दिल्ली, टेक डेस्क. Realme 7 5G स्मार्टफोन को यूके में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें Octa-Core MediaTek Dimensity 800 Soc का सपोर्ट मिलेगा। नया स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगा। Realme 7 5G की कीमत करीब 27,400 रुपये है। यह इसके 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। स्मार्टफोन बाल्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। फोन की बिक्री 27 नवंबर से शुरू होगी। इसे यूके की Amazon वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन को 30 नवंबर तक स्पेशल फ्राइडे डील के तहत 22,500 रुपये में खरीद पाएंगे। 


Realme 7 5G स्पेसिफिकेशन्स 

Realme 7 के  स्पेसिफिकेशन्स की बात कर लेते हैं
क्योंकि बो तो बहुत ही जरुरी होता है | अब 5g फ़ोन है तो specifications भी अच्छे होने चाहिये। आइये जानते है।

Realme 7 5G स्मार्टफोन ड्यूल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 आधारित Realme UI पर काम करेगा। फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया  है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल होगा। फोन डिस्प्ले का 90.5 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 के साथ आएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोन MediaTek Dimensity 800U SoC सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 6GB रैम का सपोर्ट मिलेगा।

बैटरी 
यहां realme  के इस फ़ोन की बैटरी के बारे मैं बताया गया है।

अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो Realme 7 5G स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। Realme 7 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जिसे 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। इसे 65 मिनट में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।  


कैमरा 


दोस्तों अब phone 5g  है तो cameras भी 5g type मेरा मतलब cameras भी अच्छे होने चाहिएं।
आजकल phone company customer को लुभाने के लिए phones मै कई कैमरा प्रदान करती है ।
ये तो आजकल का ट्रेंड ही चल पड़ा है।
आइये जानते हैं realme 5g phone camera's के बारे मैं।

अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Realme 7 5G स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP होगा। इसका अपर्चर साइज f/1.8 होगा। वहीं सेकेंड्री कैमरा के तौर पर 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट मिलेगा, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 119 डिग्री होगा। वहीं एक मैक्रो लेंस और एक मोनोक्रोम सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। इसका अपर्चर साइज f/2.4 होगा। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का सपोर्ट मिलेगा। इसमें बोकेह इफेक्ट, AI ब्यूटी, HDR और सुपर नाइट स्केप का सपोर्ट मिलेगा। फोन में सुपर नाइटस्केप मोड, ट्राइपॉड मोड, UIS Max वीडियो स्टैबिलाइजेशन और सिनेमा मोड का सपोर्ट मिलेगा। 

TAGS


 

technology 


latest launch 


Realme 7 5G 


launch 


Quad Rear Camera 


Price 


Specifications 


Computers and Technology 


Compputer Technology Information 


Science and Technology

उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयगी plz follow करे आने वाले post के लिए



Related Posts:

0 Comments:

Post a Comment