दोस्तों आप का स्वागत हैं , आप के अपने ब्लॉग पर आज मे आप को सच्ची कहानी सुनाने जा रहा हूँ |बैसे तो love story सभी को पसंद होती हैं, ये हम सभी जानते हैँ |कौन ऐसा जिसे प्यार नहीं होता हैं |आज मै जो love story सुनाने जा रहा हूँ ,बो मेरे दोस्त की ही हैं |इस कहानी से आप को पता चलेगा की प्यार मै sacrifice bhi bhut hota hai. पर twist ये हैं की ये half story ही रही |चलिए अब मै आपको सुनाता हो बो story.
मेरा दोस्त एक अच्छा लड़का हैं उसने ये भी सच साबित कर दिखाया और प्यार किया होता हैं ये भी समझाया |ये बात 12th की हैं बो जब स्कूल जाता था|बो बहुत ही नटखट swabhab का था , बहुत ही अलग तरीके से रहता था , हर बात मै मजाक करना उसकी आदत थी |वैसे हम सब ये जानते हैं की gf bf किसी का भी होना आम बात हैं एक दिन class मै कुछ लड़के अपनी gf ki बात कर रहे थे |
उस वक्त बो भी भी था, और उनकी बात सुन रहा था, अचानक उसके एक दोस्त ने पूछा की तेरी कोई gf नहीं हैं उसने हस्ते हुए कहा नहीं हैं, मेरे पास इस सब के लिए समय नहीं हैं, और ये सब से दूर रहना ही सही हैं ,कौन फ़ोन पर रहे ,और हर चीजे को पूछे मुझपे नहीं हैं इतना समय और हँसा ,इतने मै एक दोस्त बोला जब हो जायेगा ना एक बार प्यार बेटा जब पता चलेगा तुझे बो बोला अच्छा चलो देख लेंगे |अब 12 k exam भी खत्म हो गए फिर उसके बाद result bhi mila or बो पास भी हो गया |बो एक middle class family से था और आप तो जानते ही हो की middle class family की problem कितनी होती हैं |
स्कूल ख़त्म होने के बाद उसने एक ऑटो ले लिया ताकि आगे की पढ़ाई के लिए कुछ कर सके |अब ऑटो चलाते उसे काफ़ी टाइम हुवा और रोज बस यही था घर पर रुपए देने फिर ऑटो चलना |
जब लड़की को पहेली बार देखा
एक दिन बो किसी काम से पास के ही किसी दूसरे गाँव मै गया था, वहा उसे एक ब्यूटी पर्लर पर एक लड़की दिखी ,और बो उसे पसंद भी आयी उसने सोचा की यहाँ तो मै पहेली बार ही आया हूँ भला लड़की से अगर उसके बारे मै पूछो गा तो गलत होगा |और ये सब सोंच कर बापस आप गया , बो लड़की उसके दिल को भी भा गयी थी |
गाँव की रहने बाली एक lady ने एक दिन उससे कहा की बो उसके लड़के किसी जगह पर पहुंचा दे |उस बक्त उसे ये नी पता था की कहा पर ले जाना हैं ,लड़के ने बताया की मुझे इस गाँव मै जाना हैं ,इत्तेफ़ाक़ की बात हैं की बो लड़की भी बहिन काम करती थी |बो उसे वहाँ छोड़ आया |अब बो उस लड़के को रोज अपने ऑटो से छोड़ने जाता था |दोनों मै दोस्ती भी हो गयी|इस विच उसे उस लड़के की घर के हालत का पता चला उसके पिता की मृत्यु हो चुकी थी , और मेरा दोस्त उसकी परिवार की मदद करने लगा जो उससे हो सकती थी ऐसा करते हुवे 2साल हो गए और बो उसी लड़की को याद करता रहता था ,जब भी बो उस लड़के को उस गाँव को छोड़ने जाता था ,और अपने मनन मै उसे प्यार करने लगा था और जब भी उस लड़के को छोड़ने जाते बस उसकी याद अति चलो ये तो उसकी बात थी |यहाँ उस लड़के की नज़रो मै मेरे दोस्त की अच्छी इज्जत बन चुकी थी ,और उस की माँ की भी, एक दिन मेरे दोस्त ने उस लड़के से पूछा तुम यहाँ रोज आते हो और बाद मै किसी और के साथ आते हो ,कौन हैं बो उसने बताया की एक beauty parlor पर मेरी बहन काम करती हैं जिससे परिवार की कुछ सहायता हो सके, मेरे दोस्त ने कहा अच्छा ठीक हैं |
एक दिन उस lady ने मेरे दोस्त से कहा इस बार उसके बेटे के साथ उसकी बेटी को भी ले आना उस ठीक हैं और बो लड़के के साथ अपना ऑटो लेकर चला गया, पहुंचा 5 minute बाद जब
बो लड़का अपनी बहन के साथ आया तो मेरे दोस्त की आंखे ही खुली रहे गयी ,क्योंकि ये भी लड़की थी ,जिसे बो मनन ही मनन चाहता था ,और आप तो जानते हो जब हम किसी से प्यार करते हैं और बो सामने आये तब किया होता हैं, बो खुश भी था पर कुछ बोल भी नहीं पर रहा था |एक तो उसे 2 डाल साल बाद पता चला जिस परिवार की बो मदद करता था बो उसी लड़की की निकली |चलो इसी बहाने अब बो उससे देखने तो लेता था, पर कुछ कहे नहीं पता था ,क्योंकि डरता था गलत ना समझले , बेचारा अपनी सारी बातें एक डायरी मै लिखता रहता था जब उसे पहेली बार देखा और जब उससे दोस्ती हुवी |सायद लड़की भी उसे पसंद करती थी |अब उस लड़की ने स्कूल मै एडमीशन ले लिया और काम को छोड़ दिया क्योंकि अब उस लड़की की माँ को भी काम मिल गया था |
और मेरे दोस्त ने भी एक engenering college mai admission ले लिया था शुरू मै तो छुट्टी जल्दी ही हो जाती हैं तो बो अपना ऑटो लेकर उसके स्कूल की और जाता और उसे घर तक छोड़ कर आता |ये सब ज्यादा दिन तो नी चलता ,लड़की भी डायरी लिख्ती थी उसने बहुत कुछ लिखा था जब मेरा दोस्त उसे पसंद आने लगा था, पर इस बात का मेरे दोस्त को कुछ नी पता था |काफ़ी टाइम ho gaya था , एक दिन कुछ दोस्तों के कहने पर उसने एक फ़ोन किया और उस लड़की से कहा मै तुम्हे पसंद करता हूँ|
पता नी लड़की ने क्यों मना किया,उस दिन समझ आया की खून के अंशु रोना किया होता हैं उसकी लाल नम आँखों से पता चल रहा था कि बो उसे कितना प्यार करता था, उस वक़्त उस पर किया बीत रही होंगी बो तो बस एक प्रेमी ही जनता हैं |बो एक दम होस खो बैठा था ,और कहना लगा मुझे नी जीना हैं मरना हैं अब |
तभी एक दोस्त ने उसे समझाया यार उसकी कोई बजहा होंगी बरना तुझ जैसे अच्छे लड़के को बो कियों मना करती |उसके समझाने पर उसे अच्छा आराम मिला और तस्सली भी, उसने उससे पूंछा किया तूने उस लड़की के परिवार कि मदद इसलिए कि थी कि तू उस लड़की को चहाता था उसने कहा नहीं मैंने तो उसे सिर्फ एक बार देखा था तभी से उसे प्यार करने लगा ,मुझे तो 2 साल बाद पता चला था कि बो उस परिवार से हैं जिसकी बो मदद करता था |आज तक उससे ये बात नहीं कि क्योंकि बो मेरे अपने पन को गलत समझते और ये बात मैंने कि तो उस लड़की ने मेरा प्यार को ठुकरा दिया |
मेरे दोस्त के दोस्त ने उसे समझाया यार जो हुवा उसे तू भूल नी सकता लेकिन बो खुश रहे ऐसा सोंच तो सकता हैं यार प्यार का मतलब सिर्फ किसी को पाना नहीं है वल्कि उसको खुश देखने मै हैं |और उसने ऐसा ही किया ,
उसकी ख़ुशी मै खुश रहना लगा |जिस स्कूल मै बो लड़की पढ़ती थी वहा एक दोस्त साथ मै पढता था, एक दिन teacher ने बुक दिखाने के लिए कहा बुक चेकिंग मै उस लड़की कि बो डायरी, मिली जिसमे बो लिखती थी ,उस पर मेरे दोस्त और उस लड़की का नाम लिखा था, ये बात मेरे दोस्त के दोस्त ने बताई तब उसे पता चला कि भी भी उससे प्यार करती थी ,पर किसी बजहा से उसने मना किया था |अब मेरे दोस्त ने अपने उस दोस्त से पूंछा और सब haal btaya उसने उससे सब कुछ पूंछा और बोला यार ये सब उसने अपने परिवार के लिए करा होगा , तू ही बता जिसके पिता कि मृत्यु हो चुकी हो भाई छोटे हूँ और माँ भी किसी छोटी जगह काम करती हैं और परिवार पालती हैं ,ऐसे मै मना ही करती ना, अब उसने पूछा मै किया कर सकता हूँ ,उसने कहा जैसा हैं वैसा रहने दे नी तो बो परेशान हो जाएगी,और उसे कभी मदद कि जरुरत हो तो ये समझ कर मत करना कि प्यार किया था बस कर देना |
दोस्तों आपका को समझ तो आ को समझ आ गया होगा कि कोई बेबजहा किसी को नी छोड़ता हैं जब प्यार सच्चा हो, हर किसी कि कोई ना कोई बजहा होती हैं |अगर आप को भी आपका सच्चा प्यार ना मिला हो तो ,उसके लिए अच्छा ही सोचिये ना कि बुरा |
दोस्तों ये असली कहानी हैं आपको अच्छी लगी ना ऐसे बहुत कुछ हैं जो मै आपको बताऊंगा |
Thank you..........
मेरा दोस्त एक अच्छा लड़का हैं उसने ये भी सच साबित कर दिखाया और प्यार किया होता हैं ये भी समझाया |ये बात 12th की हैं बो जब स्कूल जाता था|बो बहुत ही नटखट swabhab का था , बहुत ही अलग तरीके से रहता था , हर बात मै मजाक करना उसकी आदत थी |वैसे हम सब ये जानते हैं की gf bf किसी का भी होना आम बात हैं एक दिन class मै कुछ लड़के अपनी gf ki बात कर रहे थे |
उस वक्त बो भी भी था, और उनकी बात सुन रहा था, अचानक उसके एक दोस्त ने पूछा की तेरी कोई gf नहीं हैं उसने हस्ते हुए कहा नहीं हैं, मेरे पास इस सब के लिए समय नहीं हैं, और ये सब से दूर रहना ही सही हैं ,कौन फ़ोन पर रहे ,और हर चीजे को पूछे मुझपे नहीं हैं इतना समय और हँसा ,इतने मै एक दोस्त बोला जब हो जायेगा ना एक बार प्यार बेटा जब पता चलेगा तुझे बो बोला अच्छा चलो देख लेंगे |अब 12 k exam भी खत्म हो गए फिर उसके बाद result bhi mila or बो पास भी हो गया |बो एक middle class family से था और आप तो जानते ही हो की middle class family की problem कितनी होती हैं |
स्कूल ख़त्म होने के बाद उसने एक ऑटो ले लिया ताकि आगे की पढ़ाई के लिए कुछ कर सके |अब ऑटो चलाते उसे काफ़ी टाइम हुवा और रोज बस यही था घर पर रुपए देने फिर ऑटो चलना |
जब लड़की को पहेली बार देखा
एक दिन बो किसी काम से पास के ही किसी दूसरे गाँव मै गया था, वहा उसे एक ब्यूटी पर्लर पर एक लड़की दिखी ,और बो उसे पसंद भी आयी उसने सोचा की यहाँ तो मै पहेली बार ही आया हूँ भला लड़की से अगर उसके बारे मै पूछो गा तो गलत होगा |और ये सब सोंच कर बापस आप गया , बो लड़की उसके दिल को भी भा गयी थी |
दोबारा जब लड़की से देखा :-
गाँव की रहने बाली एक lady ने एक दिन उससे कहा की बो उसके लड़के किसी जगह पर पहुंचा दे |उस बक्त उसे ये नी पता था की कहा पर ले जाना हैं ,लड़के ने बताया की मुझे इस गाँव मै जाना हैं ,इत्तेफ़ाक़ की बात हैं की बो लड़की भी बहिन काम करती थी |बो उसे वहाँ छोड़ आया |अब बो उस लड़के को रोज अपने ऑटो से छोड़ने जाता था |दोनों मै दोस्ती भी हो गयी|इस विच उसे उस लड़के की घर के हालत का पता चला उसके पिता की मृत्यु हो चुकी थी , और मेरा दोस्त उसकी परिवार की मदद करने लगा जो उससे हो सकती थी ऐसा करते हुवे 2साल हो गए और बो उसी लड़की को याद करता रहता था ,जब भी बो उस लड़के को उस गाँव को छोड़ने जाता था ,और अपने मनन मै उसे प्यार करने लगा था और जब भी उस लड़के को छोड़ने जाते बस उसकी याद अति चलो ये तो उसकी बात थी |यहाँ उस लड़के की नज़रो मै मेरे दोस्त की अच्छी इज्जत बन चुकी थी ,और उस की माँ की भी, एक दिन मेरे दोस्त ने उस लड़के से पूछा तुम यहाँ रोज आते हो और बाद मै किसी और के साथ आते हो ,कौन हैं बो उसने बताया की एक beauty parlor पर मेरी बहन काम करती हैं जिससे परिवार की कुछ सहायता हो सके, मेरे दोस्त ने कहा अच्छा ठीक हैं |
एक दिन उस lady ने मेरे दोस्त से कहा इस बार उसके बेटे के साथ उसकी बेटी को भी ले आना उस ठीक हैं और बो लड़के के साथ अपना ऑटो लेकर चला गया, पहुंचा 5 minute बाद जब
बो लड़का अपनी बहन के साथ आया तो मेरे दोस्त की आंखे ही खुली रहे गयी ,क्योंकि ये भी लड़की थी ,जिसे बो मनन ही मनन चाहता था ,और आप तो जानते हो जब हम किसी से प्यार करते हैं और बो सामने आये तब किया होता हैं, बो खुश भी था पर कुछ बोल भी नहीं पर रहा था |एक तो उसे 2 डाल साल बाद पता चला जिस परिवार की बो मदद करता था बो उसी लड़की की निकली |चलो इसी बहाने अब बो उससे देखने तो लेता था, पर कुछ कहे नहीं पता था ,क्योंकि डरता था गलत ना समझले , बेचारा अपनी सारी बातें एक डायरी मै लिखता रहता था जब उसे पहेली बार देखा और जब उससे दोस्ती हुवी |सायद लड़की भी उसे पसंद करती थी |अब उस लड़की ने स्कूल मै एडमीशन ले लिया और काम को छोड़ दिया क्योंकि अब उस लड़की की माँ को भी काम मिल गया था |
और मेरे दोस्त ने भी एक engenering college mai admission ले लिया था शुरू मै तो छुट्टी जल्दी ही हो जाती हैं तो बो अपना ऑटो लेकर उसके स्कूल की और जाता और उसे घर तक छोड़ कर आता |ये सब ज्यादा दिन तो नी चलता ,लड़की भी डायरी लिख्ती थी उसने बहुत कुछ लिखा था जब मेरा दोस्त उसे पसंद आने लगा था, पर इस बात का मेरे दोस्त को कुछ नी पता था |काफ़ी टाइम ho gaya था , एक दिन कुछ दोस्तों के कहने पर उसने एक फ़ोन किया और उस लड़की से कहा मै तुम्हे पसंद करता हूँ|
पता नी लड़की ने क्यों मना किया,उस दिन समझ आया की खून के अंशु रोना किया होता हैं उसकी लाल नम आँखों से पता चल रहा था कि बो उसे कितना प्यार करता था, उस वक़्त उस पर किया बीत रही होंगी बो तो बस एक प्रेमी ही जनता हैं |बो एक दम होस खो बैठा था ,और कहना लगा मुझे नी जीना हैं मरना हैं अब |
तभी एक दोस्त ने उसे समझाया यार उसकी कोई बजहा होंगी बरना तुझ जैसे अच्छे लड़के को बो कियों मना करती |उसके समझाने पर उसे अच्छा आराम मिला और तस्सली भी, उसने उससे पूंछा किया तूने उस लड़की के परिवार कि मदद इसलिए कि थी कि तू उस लड़की को चहाता था उसने कहा नहीं मैंने तो उसे सिर्फ एक बार देखा था तभी से उसे प्यार करने लगा ,मुझे तो 2 साल बाद पता चला था कि बो उस परिवार से हैं जिसकी बो मदद करता था |आज तक उससे ये बात नहीं कि क्योंकि बो मेरे अपने पन को गलत समझते और ये बात मैंने कि तो उस लड़की ने मेरा प्यार को ठुकरा दिया |
मेरे दोस्त के दोस्त ने उसे समझाया यार जो हुवा उसे तू भूल नी सकता लेकिन बो खुश रहे ऐसा सोंच तो सकता हैं यार प्यार का मतलब सिर्फ किसी को पाना नहीं है वल्कि उसको खुश देखने मै हैं |और उसने ऐसा ही किया ,
उसकी ख़ुशी मै खुश रहना लगा |जिस स्कूल मै बो लड़की पढ़ती थी वहा एक दोस्त साथ मै पढता था, एक दिन teacher ने बुक दिखाने के लिए कहा बुक चेकिंग मै उस लड़की कि बो डायरी, मिली जिसमे बो लिखती थी ,उस पर मेरे दोस्त और उस लड़की का नाम लिखा था, ये बात मेरे दोस्त के दोस्त ने बताई तब उसे पता चला कि भी भी उससे प्यार करती थी ,पर किसी बजहा से उसने मना किया था |अब मेरे दोस्त ने अपने उस दोस्त से पूंछा और सब haal btaya उसने उससे सब कुछ पूंछा और बोला यार ये सब उसने अपने परिवार के लिए करा होगा , तू ही बता जिसके पिता कि मृत्यु हो चुकी हो भाई छोटे हूँ और माँ भी किसी छोटी जगह काम करती हैं और परिवार पालती हैं ,ऐसे मै मना ही करती ना, अब उसने पूछा मै किया कर सकता हूँ ,उसने कहा जैसा हैं वैसा रहने दे नी तो बो परेशान हो जाएगी,और उसे कभी मदद कि जरुरत हो तो ये समझ कर मत करना कि प्यार किया था बस कर देना |
दोस्तों आपका को समझ तो आ को समझ आ गया होगा कि कोई बेबजहा किसी को नी छोड़ता हैं जब प्यार सच्चा हो, हर किसी कि कोई ना कोई बजहा होती हैं |अगर आप को भी आपका सच्चा प्यार ना मिला हो तो ,उसके लिए अच्छा ही सोचिये ना कि बुरा |
दोस्तों ये असली कहानी हैं आपको अच्छी लगी ना ऐसे बहुत कुछ हैं जो मै आपको बताऊंगा |
Thank you..........
0 Comments:
Post a Comment